तेलंगाना से 921 श्रमिकों को लेकर जोधपुर पहुंची विशेष ट्रेन

  • भगत की कोठी सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई 

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। तेलंगाना से श्रमिकों को लेकर विशेष ट्रेन सुबह जोधपुर पहुँची। जानकारी के अनुसार यह विशेष ट्रेन 921 यात्रियों और श्रमिकों को लेकर पहुँची है। यात्रियों को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर उतारा गया है तथा सभी यात्रियों और श्रमिकों की रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग की गई है। सभी को स्क्रीनिंग के बाद अपने घर भेजा जाएगा। जिला प्रशासन ने 21 बसों की व्यवस्था की गई है।
जानकारी के मुताबिक, जयपुर से यूपी बॉर्डर के लिए रोडवेज बसें रवाना हो गई हैं। करीब 150 बसों द्वारा श्रमिक मजदूरों को ले जाया जा रहा है। विद्याधर नगर स्टेडियम, शिप्रा पथ थाना और आमेर तहसील सहित अन्य जगह से श्रमिक रवाना हो रहे। रोडवेज बसें भरतपुर और यूपी बॉर्डर के लिए रवाना हो रही हैं। जानकारी के अनुसार तीन मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि यात्रियों को समय पर सूचना देकर बुलाएं। स्टेशन पर भीड़ नहीं हो। सोशल डिस्टेसिंग इत्यादि विशेष ख्याल रखा जाए। लॉकडाउन के तीसरे चरण की भी सख्ती से पालना की जाए। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने सीएम को जानकारी दी थी। 4 राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल से सहमति के लिए वार्ता का दौर रहा। फिलहाल शिविरों में रह रहे श्रमिकों के अलावा अन्य लोगों को लेने पर सहमति नहीं दी। एक लाख से अधिक प्रवासियों का आवागमन हो चुका है। राज्य से 45287 से अधिक श्रमिकों और प्रवासियों को अलग-अलग राज्य में भेजा जा चुका है। 57521 से अधिक श्रमिक और प्रवासियों को प्रदेश में लाया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button