कोरोना मरीजों की संख्या 3355 हुई राजस्थान में
सेवा भारती समाचार
जयपुर। राजस्थान में गुरूवार को 38 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के साथ ही राज्य में इसकी संख्या बढकर 3355 हो गयी है, जबकि इससे अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 9, चित्तौडगढ में 16, पाली में 6, धौलपुर में 4 और कोटा में 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। इस बीच राज्य में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी। इसके साथ ही इस जानलेवा विषाणु से राज्य में अब तक 95 लोगों की मौत हो गयी है।
अब तक अजमेर में 182, अलवर में 16, बांसवाडा में 66, बांरा एक, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 116, बीकानेर में 38, चित्तौडगढ़ में 116, चुरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे 21, डूंगरपुर में 9, हनुमानगढ़ में 11, जयपुर में 1099, जैसलमेर में 35, झालावाड़ में 45, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 812, करौली में 4, कोटा में 223, नागौर में 119, पाली में 46, प्रतापगढ़ में 4, राजसमंद 6, सवाई माधोपुर में 9, सीकर में 8 और टोंक में 136 संक्रमित मरीज सामने आये है। एक लाख 39 हजार 580 सैंपल लिए है, जिसमें से 3355 पॉजिटिव एक लाख 34 हजार 162 नेगेटिव तथा 2 हजार 53 की रिपोर्ट आनी शेष है।