गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या का प्रयास
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक की बदमाशों ने हत्या करने की कोशिश की। उसकी गाड़ी को पहले टक्कर मारी फिर मारपीट की। घायल हुए इस युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने हत्या प्रयास में केस दर्ज कर जांच आरंभ की है।
पुलिस ने बताया कि देचू निवासी कान सिंह पुत्र लाल सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि गांव के ही राजूसिंह पुत्र विक्रम सिंह और उसके दो साथियों ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या करने की नीयत से उसकी गाड़ी को पहले टक्कर मारी। जिससे गाड़ी पलटी खा गई। तब वह घायल हो गया। उसके साथ घायलावस्था में भी मारपीट की गई।
वहीं भोपालगढ थाने में दी रिपोर्ट में उस्तरा निवासी स्वरूपाराम पुत्र तुलछाराम जाट ने पुलिस को बताया कि जसाराम पुत्र कालूराम मेघवाल और उसके परिचितों ने परिजनों के साथ मारपीट की और पथराव किया। भोपालगढ़ पुलिस जांच में जुटी है।