पाक से निकली टिड्डियों ने बार्डर पार की: ओसियां की तरफ रूख
- किसानों की बढऩे लगी चिंता
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। प्रदेश कोरोना संक्रमण काल का बुरा वक्त देख रहा है। इस बीच अब एक और विपदा आ गई है जो किसानों की चिंता को बढ़ा रही है। पाक से निकले टिड्डी दल ने बार्डर को पार करते हुए आज सुबह जोधपुर के ओसियां तहसील की तरफ रूख किया है। इसको लेकर किसानों में चिंता की लकीरें बढ़ सी गई है। स्प्रे का छिडक़ाव करने के साथ अन्य जतन से टिड्डियों को भगाने की कोशिश की जा रही है। बुधवार को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इससे निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तेजी लाने को कहा है। इस विपदा से प्रदेश सरकार की चिंता भी बढऩे लगी है।
अमूमन बारिश बीतने के बाद टिड्डियों का आतंक शुरू होता है। राजस्थान में गत वर्ष भी पाक बार्डर से आए टिड्डी दल ने करोड़ों की फसलों को चौपट कर दिया था। विदेशी सीमाओं को लांघकर ट्ड्डिी भारत तक आ जाता है। इस बार भी यह टिड्डी दल पाकिस्तान से आया है। जो भारतीय बार्डर सीमा जैसलमेर, बाड़मेर व श्रीगंगानगर को पार जोधपुर के ग्रामीण एरिया मे ंदस्तक दे चुका है। सप्ताह भर पहले शेरगढ़ के दासानियां गांव में टिड्डी दल को देखा गया था। बुधवार को फिर असंख्य की तादाद में पाक से होता हुआ टिड्डी आज जोधपुर के ओसियां तहसील क्षेत्र के गांवों की तरफ बढ़ा है। किसानों ने उन्हें भगाने के लिए एक तरफ स्प्रे का छिडक़ाव शुरू किया है तो दूसरी तरफ खेतों में किसानों में थालियां भी बजानी शुरू कर दी है। इस भीषण गर्मी में किसान खेतों में दिन को रखवाने के लिए मजबूर हो गए है।