कोरोना संक्रमण: संख्या 834 पहुंची
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोराना संक्रमण की रोज हो रही जांच के दौरान आज सुबह सीएमएचओ की ओर से जारी की गई सूची में 22 नये पोजीटिव आने की सूचना दी गई जिसके बाद जोधपुर में पाजीटिव मरीजों की संख्या 812 से बढक़र 834 तक पहुंच गई है। इसमे 10 पाजीटिव मेडिकल कालेज की जांच में और 12 पाजीटिव एम्स में की गई जांच में सामने आये है।
उन्होने जारी की गई सूची में बताया कि इस जांच रिपोर्ट में बडलो का चौक क्षेत्र से पांच पुरूष और तीन महिलाए पाजीटिव पायी गई। जबकि घोसियो की मस्जिद और खेमे का कुआ क्षेत्र में एक एक महिला और दर्पण सिनेमा क्षेत्र में एक पुरूष पाजीटिव पाये गये है। उन्होने जारी की सूची में बताया कि इस दौरान त्रिपोलिया बाजार क्षेत्र में की गई सघन सकेनिंग और जांच के परिणाम भी आये जिसमे 10 पुरूष और एक महिला पाजीटिव पायी गई।