केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
- झूम ऐप से पत्रकारों से हुए रूबरू
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो काम करना चाहिये वो तो कर नहीं रहे है और जो करना नहीं चाहिये वो काम कर रहे है। उनको सभी शहर वासियों को एक नजर से देखकर उनको इस महामारी से बचाने के लिये अपने प्रयास करने चाहिये। वे आज सुबह शहर के पत्रकारों से दिल्ली से सोशल मीडिया एप झूम के माध्यम से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने आरोग्य सेतू एप को लेकर कांग्रेस की ओर से प्राईवेसी प्रभावित होने के सवाल के जवाब में कहा कि वर्तमान समय में प्राईवेसी जरूरी नहीं है स्वास्थ्य जरूरी है और इस समय व्यक्ति को परिवार के साथ रहना चाहिये और इस एप की मदद से प्रभावित लोगोंं से बचने और उनसे मिले लोगों की जानकारी हासिल करके इलाज में प्राथमिकता देकर संक्रमण को फेलने से रोका जा सकता है।
कांग्रेस केंद्र की कर रही आलोचना:
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा कि कांग्रेस केन्द्र सरकार के प्रयासों को लेकर सराहना करने की बजाये आलोचना के लिये आलोचना कर रही है जो कि सही नहीं है उन्होने कहा कि मोदी जी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों की सराहना कर रहे है लेकिन जो काम मुख्यमंत्री जी जोधपुर में कर रहे है वो नहीं करना चाहिये।
उन्होने एक सवाल की वो दिल्ली से ही जोधपुर और प्रदेश में बिगड़े कोराना हालातो को लेकर बयानबाजी और विडियोबाजी कर रहे है के सवाल में उन्होने बताया कि वो लाक डाउन के निर्देशों की पालना कर रहे है जिसमें यातायात बंद है। उन्होंने कहा कि वो अगर जोधपुर आ भी जाते तो उनको लाक डाउन के नियमो के अनुसार क्वाईंटेन होना पड़ता इससे अच्छा वो दिल्ली से ही इस महामारी को लेकर दिशा निर्देश और बयान जारी कर रहे है।
उन्होने झूम एप के उपयोग को लेकर चल रही विरोधाभासी अफवाहों पर कहा कि इस एप का उपयोग सरकारी स्तर पर नहीं होना चाहिये लेकिन वो इस एप का उपयोग अपने मतदाताओं के लिये पत्रकारों से संपर्क करके कर रहे है और इसमे वे कोई राजकीय दस्तावेज जानकारी जाहिर नहीं कर रहे है।