यूपीएचसी में सैम्पलिंग कार्यों का निरीक्षण किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाष राजपुरोहित ने गुरूवार शाम 5 बजे अधिकारियों के साथ उदयमंदिर यूपीएचसी, नागौरी गेट यूपीएचसी, मदेरणा कॅालोनी यूपीएचसी, रातानाडा यूपीएचसी सहित विभिन्न यूपीएचसी पर किए जा रहे सैम्पलिंग कार्यो का निरीक्षण किया।जिला कलेक्टर ने यूपीएचसी पर उपस्थित चिकित्सा कर्मियों से हाई रिस्क व आईएलआई मरीजों के सैम्पलिंग कार्य को सतत् से करते रहने के निर्देष दिए। जिला कलेक्टर ने यूपीएचसी पर किए जा रहे सैम्पलिंग में लगे कोरोना वॅारियर्स की हौसला अफजाई की। इस निरीक्षण दौरे के दौरान जिला कलेक्टर के साथ ए डी एम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, नगर निगम उपायुक्त आकंाक्षा बैरवा सहित संबंधित अधिकारी साथ थे