स्काउट गाइड बने कोरोना योद्धा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में स्काउट, गाइड व रोवर, रेंजर व वयस्क लीडर्स कोरोना योद्धा बनकर सेवा का संकल्प लिए हुए विभिन्न प्रकार की सेवा कर रहे है। सीओ स्काउट छतरसिंह पिडियार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान स्काउट व गाइड अपने घर पर मास्क तैयार कर नि:शुल्क वितरण करने, मूक पक्षु-पक्षियों की सेवा, परिंडा व चुग्गापात्र लगाने, कोरोना वेलनेस सेंटर पर सेवा, स्वच्छता अभियान, सेनेटाइजर बनाकर नि:शुल्क वितरण तथा भोजन पैकेट वितरण एवं सर्वे कार्य में सहयोग, गौशाला में सेवा आदि कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि 25 मार्च से अब तक 15 हजार मास्क, 21 हजार भोजन पैकेट तथा 4 हजार खाद्य सामग्री पैकेट एवं जन जागृति अभियान कार्य किया।