शहर विधायक ने लिया फीडबैक
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने अपने विधानसभा क्षेत्र जोधपुर शहर के वार्ड 57 के बीएलओ शौकत अली लोहिया, बाबूसिंह कोहली, गजसिंह से ब्रह्मबाग, सिंधी मोहल्ला, गुलाब बाग, ईदगाह, गाछ़ा बगेची ओलम्पिक के पीछे, हाकम बाग, सरदार स्कूल, खाकी अखाडा, भैरूबाग जैन मंदिर, गांधी स्कूल, जसमतिया भवन, न्याय भवन, लोढ़ा भवन, अरोडा बिल्डिंग, गोल बिल्डिंग पोस्ट ऑफिस, थार हैण्डलूम सहित पूरे वार्ड के क्षेत्र का उनके द्वारा किये जा रहे कोविड-19 के तहत कोरोना वायरस रोकथाम के लिए डोर टू डोर सर्वे के कार्यों सहित वार्ड की खाद्य सुरक्षा योजनस का फीडबैक लिया। विधायक मनीषा पंवार को फीडबैक देते हुए बताया कि वार्ड स्तर पर एक-एक घर का सर्वे कर खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों की सूचनाओं को संकलित किया गया, लेकिन वर्तमान आपदा समय में खाद्य सुरक्षा से वार्ड के अधिकतम एपीएल मध्यमवर्गीय परिवारों के परिवार कार्ड ऑनलाईन नहीं होने से खाद्य सुरक्षा से लाभान्वित नहीं होने के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना कर रहे है।