एमसीएचएन डे पर गर्भवती-बच्चों के लगाए टीके

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से बचाव व रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते गर्भवती महिलाओं व बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए प्रतिरक्षित टीकाकरण व खुराक के लिए सरकार की ओर से कोविड-19 के तहत संशोधित कार्ययोजना तैयार की है।जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया स्वास्थ्य विभाग राजस्थान की ओर से सम्पूर्ण प्रदेश को तीन जोन रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन में बांटकर प्रत्येक गुरुवार को मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के लिए गाइडलाइन बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इसके अनुसार रेड-ऑरेंज जोन के कंटेन्मेंट जोन में केवल संस्थान स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा तथा आउटरीच सेशन नही किये जायेंगे। बफर जोन के बाहरी क्षेत्र में आउटरीच सत्र आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र या सार्वजनिक भवनों में कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे। टीकाकरण सत्र आयोजन से पूर्व व पश्चयात उस जगह को विसंक्रमित किया जाएगा। उन्होंने बताया की निदेशालय के निर्देशानुसार प्रत्येक स्तर में सोशल डिस्टेंसिग के पालनार्थ 15 से अधिक लाभार्थियों के टीकाकरण नही किया जाएगा, इससे अधिक होने पर शेष रहे लाभार्थियों के अगले दिन टीकाकरण किया जाएगा। डॉ. दवे ने बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जोधपुर में भी कोविड-19 के तहत एक्सक्लूसिव एमसीएचएन डे का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं व लक्षित आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button