दूसरे जुमे की नमाज भी घरों में अदा की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। बरकतों सआदतों के महीने रमजानुल मुबारक के दूसरे जुमे की नमाज भी लॉकडाउन के कारण घरों में ही अदा की गई। इस दौरान रोजेदार अकीदतमंदों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए नमाज अदा की। वहीं ईदगाह व मस्जिदों में सिर्फ पांच लोगों ने नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद विश्व में शांति व अमन बनाए रखने के साथ ही कोरोना से मुक्ति की दुआ की गई। रहमतों और बरकतों भरे रमजान के दूसरे जुमे (शुक्रवार) को मोमिनों ने तेज गर्मी और उमस की परवाह किए बगैर उत्साह के साथ रोजा रखा। उन्होंने रमजान के दूसरे जुमे की नमाज घरों में ही रह कर अदा की। कोरोना वायरस व लॉकडाउन की वजह से ईदगाह व मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर रोक लगी हुई है। वहां पर सिर्फ पांच लोग ही नमाज अदा कर रहे है। शेष रोजेदार अकीदतमंद घरों में ही नमाज अदा कर रहे है। घरों में ही रह कर खुदा की शान में सिर झुकाया और अपने परिवार की तंदुरुस्ती, मुल्क में शांति व भाईचारे के साथ कोरोना से निजात दिलाने की दुआ मांगी गई। परिवार वालों ने एक दूसरे को जुमे की मुबारकबाद दी। सोशल मीडिया पर भी दिनभर दूसरे जुमे की मुबारकबाद का सिलसिला जारी रहा। बता दे कि लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में ही रह कर पांचों वक्त की नमाज के साथ तराबीह पढ़ रहे हैं। अपनी कमाई का एक हिस्सा जकात और खैरात के रूप में निकाल रहे हैं। कई बच्चों ने आज भयंकर गर्मी के बावजूद जुमे का दूसरा रोजा रखा। एेसे घरों में खुशी का दुगना माहौल देखने को मिला।