हमले में घायल कोरोना वारियर की मौत, शव उठाने से इंकार
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। निकटवर्ती भोजासर के आऊ स्थित सीएचसी अस्पताल में कार्यरत द्वितीय ग्रेड मेल नर्स पर चार दिन पहले हमला हुआ। इसकी शुक्रवार रात को मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इधर मृतक के परिजन ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शव को उठाने के इंकार कर दिया है। हमले में कुछ लोगों को नामजद किया था। जिनकी परिजन ने गिरफ्तारी की मांग की है। अग्रिम कार्रवाई शनिवार को की जाएगी। पुलिस ने बताया कि भोजासर के आऊ स्थित सीएचसी अस्पताल में कार्यरत मेल नर्स द्वितीय ग्रेड के हरिकिशन उर्फ हरिश पर कुछ असामाजिक तत्वों ने तीन दिन पहले जानलेवा हमला किया था। जिसे 4 मई जोधपुर रैफर करते हुए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी शुक्रवार रात को मौत हो गई। उसकी मौत की खबर नर्सिंंग स्टाफ को मिलने के साथ परिजन अस्पताल में एकत्र हो गए। वे हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को उठाने से इंकार कर दिया। देर रात तक परिजन अस्पताल में जमा हो रखे थे।