जोधपुर के फैक्ट्री मालिक ने मजदूरों की तनख्वाह से 15- 15 सौ काटकर टे्रलर में डाल भेज दिया

  • टे्रलर चालक जयपुर में मजदूरों को छोड़ भागा, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।

जोधपुर। राजधानी जयपुर की ग्रामीण पुलिस ने शुक्र वार को 87 मजदूरों को प्रतापगढ़ यूनिवर्सिटी के पास में खड़ा पाया। ये मजदूर जोधपुर से एक ट्रेलर में भरकर भेजे गए थे। मगर ट्रेलर चालक ने बदमााशी करते हुए बीच रास्ते उतार दिया। पता चला कि जोधपुर की एक हैण्डीक्राफ्ट इकाई के ये मजदूर तनख्वाह काटकर भेजे गए। जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी के खिलाफ जयपुर के चंदवाजी थाने में केस दर्ज किया गया है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि चंदवाजी थाना क्षेत्र के प्रताप यूनिवर्सिटी के नजदीक काफी लोग एकत्र हो रखे है। इस पर एएसपी ज्ञानचंद यादव आदि वहां पहुंचे। तब पता लगा कि यहां पर 87 मजदूर खड़े थे। ये लोग उत्तरप्रदेश के थे। जो जोधपुर में पीए हैण्डीक्राफ्ट में काम करते थे। इनके मालिक प्रदीप जैन ने उनकी तनख्वाह से 15 – 15सौ रूपए काटकर एक टे्रलर में जबरन भेज दिया था। टे्रलर चालक उन्हेें गुरूवार को लेकर निकला था। मगर रातभर से वे भूखे प्यासे बैठे रहे। एसपी शर्मा के अनुसार इन मजदूरों को बाद में उनके गृह जिले उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के लिए भेज दिया गया। इधर इस संबंध में टे्रलर चालक व हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री मालिक प्रदीप जैन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह फैक्ट्री रिको औद्योगिक स्थित हड्डी मिल रोड पर पीए आर्ट इंटरनेशनल नाम से आई है। इसके मालिक प्रदीप जैन के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन व आपदा प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button