जिला कलेक्टर आमजन से हुए ऑनलाइन रूबरू
- 30 हजार से अधिक लोगों ने व्यू कर 300 कमेंट्स व सैकड़ों लाइक्स के साथ इस पहल को सराहा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तहत चल रहे लॅाक डाउन के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं सहित आमजन के मन में उठ रहे विभिन्न सवालों का जवाब देने के लिए डिस्ट्रिक्ट के पेसबुक पेज पर लाइव आकर जनता से रूबरू हुए। जिला कलेक्टर ने अपनी बात की शुरुआत जोधपुरवासियों को धन्यवाद देते हुए की। उन्होंने कहा कि जोधपुरवासी ही सबसे महत्वपूर्ण कोरोना वॅारियर्स है जो लॅाकडाउन का पालन सजगता से कर प्रशासन, पुलिस, चिकित्साकर्मियों का सहयोग निरन्तर प्रभावी रूप से कर रहे है। जिला कलेक्टर ने जोधपुर के सभी भामाशाहों व दानदाताओं को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने निगम की सराहना करते हुए उनकी तरफ से अब तक बंाटे गए लाखों फूड पैकेट्स, सूखे फूड पैकेट आदि की जानकारी साझा की। उन्होंने जोधपुरवासियों को बताया कि कोरोना रोकथाम के लिए हजारों कोरोना वॅारियर्स जिनमें बीएलओ, एएनएम, स्वास्थ्यकर्मी आदि दिन रात महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। जिला कलेक्टर ने मीडियाकर्मियों का भी धन्यवाद दिया जो आमजन तक सारी सूचनाएं पहुंचा रहे है। जिला कलेक्टर ने जोधपुरवासी सुधीर द्वारा जोधपुर में सर्वाधिक टेस्टिंग की वजह पूछे जाने पर बताया कि एम्स, एसएनएमसी, डीएमआरसी तीनों लैबों में जंाचे की जा रही है और सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में कार्यरत डोर-टू-डोर सैम्पलिंग सर्वे टीम बहुत अच्छा कार्य कर लोगों को प्रोत्साहित कर टेस्टिंग करवा रही है। लक्ष्य जैन के पूछे जाने पर जिला कलेक्टर ने बताया कि सिटी के अंदर कंस्ट्रक्शन व्यापार के लिए किसी प्रकार का ई पास लेने की आवश्यकता नहीं है। इसी प्रकार प्रकाश माली के पूछे गए पश्न पर उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का कार्य सुचारू रहेगा। इसी के साथ जिला कलेक्टर ने आमजन के पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का सहजता से उतर देकर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास किया। इसी प्रकार जिला कलेक्टर कुछ-कुछ समय के अंतराल में फिर से फेसबुक लाइव होकर आमजन के सवालों का जवाब देंगे। अंत में जिला कलेक्टर ने जोधपुरवासियों से मास्क पहनने, सैनिटाइजेशन रखने, फिजिकल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए अपील की।