कोरोना से जंग में महत्ती भूमिका निभा रहा है आयुर्वेद विवि
- विवि परिसर में तैयार हो रहा 375 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर
जोधपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय कोरोना की जंग में महत्ती भूमिका निभा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना वारियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवाइयोंं का नि:शुल्क वितरण सहित क्वारंटीन सेन्टर में रह रहे लोगो की काउसंलिग का कार्य भी कर रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा 375 बैड का कोविड-19 केयर सेन्टर तैयार किया जा रहा है जिसमें संक्रमित व्यक्तियों का इलाज किया जाएगा।
आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलसचिव व जिला प्रशासन क्वारंैटाइन सेल के नोडल अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशानुसार आयुर्वेद विश्वविद्यालय अपने परिसर में जोधपुर के बोरोनाडा स्थित जेएचआरसी भवन में स्थापित कोविड केयर सेन्टर का विकल्प तैयार करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में 375 बेड तक का कोविड केयर सेन्टर स्थापित कर रहा जो लगभग एक सप्ताह में तैयार कर लिया जाएगा। इस कोविड केयर सेन्टर में कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों का इलाज हो सकेगा। इनका इलाज विश्वविद्यालय में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों, पैरामेडिकल व अन्य संबंधित स्टॉफ द्वारा किया जाएगा। बोरानाडा केयर सेन्टर में यदि अधिक मरीज आ जाएंगे तो यहां शिफ्ट किया जा सकेगा। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सालय में जिले का प्रथम क्वारंैटाइन केयर सेन्टर 31 मार्च को स्थापित किया गया था जिसमें 62 व्यक्तियों को रखा गया था।पुरोहित ने बताया कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय के 6 एसोसियट प्रोफेसर व आसिसटेंट प्रोफेसर भी टीम जोधपुर शहर के स्थापित क्वारंैटाइन सेन्टर में एक दिन छोडक़र एक दिन कांउसलिंग की कार्यवाही कर रहे है। प्रत्येक सेन्टर में एक एसोसियट व दो असिसटेंट प्रोफेसर द्वारा वहां पर जाकर वहा रह रहे लोगो की काउंसलिंग की जा रही व उन्हे मॉटिवेशनल व्याख्यान दिया जाता है व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास करवाया जाता है ताकि वह लोग अपना क्वारंैटाइन समय आसानी से निकाल सके। साथ ही इन सेन्टर पर कार्य कर रहे स्टॉफ को भी इससे लाभांवित किया जा रहा है।पुरोहित ने बताया कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा जोधपुर में कोरोना की जंग लडऩे के लिए अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, पुलिस, होमगार्ड, जिला प्रशासन व अन्य लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए अब तक 2 हजार व्यक्तियों को 15 दिन व 30 दिन का नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधियों को किट वितरित किए जा चुके है। व 415 मेडिकल पैरामेडिकल, क्वारंैटाइन केयर सेन्टर, पुलिस, जिला प्रशासन व इस कार्य में लगे अन्य कर्मचारियो व अधिकरियों को 15 दिन की 10095 खुराक की नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधियों का किट व 3738 संबंधित को 5 दिवस से 36960 खुरूाक की नि:शुल्क आयुर्वेदिक किट उपलब्ध करवाया जा चुका है। विश्वविद्यालय की रसायन शाला में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेद काढ़ा भी तैयार कराया जा रहा है जिसे सभी क्वारंैटाइन केयर सेन्टर में भर्ती नागरिकों, रेड जोन के लगभग 2 हजार निवासियों को प्रति व्यक्ति 20 ग्राम प्रतिदिन दिवस से 10 दिवस के लिए 200 ग्राम काढे को उनकी व्याधि क्षमता बढाते हुए संक्रमण को रोकने के लिए उपलब्ध करवाने के व्यवस्था की गई है। इसके प्रभाव का अध्ययन भी किया जायेगा। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलसचिव व जिला प्रशासन द्वारा स्थापित क्वारंटाईन सेल के प्रभारी अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित द्वारा जिले की समस्त तहसीलों में क्वारंटाईन केयर सेन्टर का चयन, उनका संचालन व अन्य आवश्यक कार्य जिला प्रशासन के निर्देशानुसार किये जा रहे है। इस कार्य के लिए विश्वविद्यालय में कार्यरत अधिकारियों, चिकित्साअधिकारियों, शिक्षकों, पैरामेडिकल व अन्य कर्मचारियों द्वारा गाइडलाइन के अनुसार चिन्हित व प्रशिक्षण का कार्य एवं सेन्टर संचालन के लिए आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक जोधपुर शहर में 3065 लोगों को क्वारंटाईन सेन्टर में क्वारंैटाइन किया गया है जिसमें से 2120 व्यक्तियों को निर्धारित अवधि पूर्ण करने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में जोधपुर 5 क्वारंटाईन सेन्टर स्थापित है जिनकी कुल क्षमता 5500 व्यक्ति है। पुरोहित ने बताया कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा शहर में स्थापित क्वारंैटाइन की व्यवस्था के बारे में एक जिला स्तरीय टेऊनिंग आयोजित की, जिसमें उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व अन्य अधिकारी व कर्मचारियों को क्वारंटीन सेन्टर में रहने वाले लोगों की व्यवस्थाओ के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुल सचिव अरूण कुमार पुरोहित जो क्वारंटीन सेन्टर सेल के नोडल अधिकारी है, स्वंय सभी क्वारंटाईन सेन्टर की व्यवस्थाओं के बेहतर संचालन में निरंतर जुटे हुए है।