जिला प्रभारी ने सिंधीपुरा का दौरा किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला प्रभारी कोविड-19 व उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने ऐपिक सेन्टर भाखरी की ढाणी सिंधीपुरा का दौरा किया व कंटेनेमेंट प्लान की समीक्षा की। डॉ. बिस्ट ने बताया कि भाखरी की ढाणी सिंधीपुरा में पॉजिटिव केस आने के बाद कंटेनमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। इस कार्य के लिए एएनएम व बीएलओं और टीमें सर्वे में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि वहां पर दो दिन में प्लान तैयार कर लिया जायेगा। इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ अधिकारी डॉ कीर्ति पटेल भी साथ थी। इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ जितेन्द्र चौहान, डॉ धमेन्द्र सुथार व बीएलओं उपस्थित थे।