रक्त सेवा निरंतर जारी, 2 मरीजों को उपलब्ध कराए प्लेटलेट्स
- कल हिन्दवाड़ा शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। वैश्विक आपदा की इन विषम परिस्तिथियों में लॉकडाउन के दौरान भी जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर एवं प्लेटलेट्स आदि की व्यवस्था करवाई जा रही है। आपातकालीन रक्त संयोजक मोहित सुथार ने बताया कि गोयल अस्पताल में भर्ती मरीज़ की प्लेटलेट्स काउंट बेहद कम हो जाने पर इमरजेंसी में परिजनों द्वारा संपर्क करते ही भगत की कोठी निवासी नरेन्द्र सिंह राठौड़ को प्लेटलेट्स डोनेट करने रोटरी ब्लड बैंक भेजा गया। वहीं जालोर से रैफर होकर एमडीएम अस्पताल में भर्ती हुए मरीज के लिए आपातकाल में प्लेटलेट्स डोनर की आवश्यकता पडऩे पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी देवेश राखेचा ने मथुरादास माथुर ब्लड बैंक पहुंचकर प्लेटलेट्स डोनेट किए। जेबीडी समूह के मीडिया प्रभारी विजय अरोड़ा ने बताया कि 10 मई को विश्व हिन्दू परिषद् जोधपुर महानगर एवं जोधपुर ब्लड डोनर्स के संयुक्त तत्वावधान में राधा कृष्ण मंदिर, कुड़ी भगतासनी सेक्टर 2 में हिन्दवाड़ा के शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।