मरूधर केसरी नगर में बूस्टर डोज व मास्क वितरित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना महामारी को देखते हुए मरूधर केसरी नगर विकास समिति व हेल्थ वेलफेयर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होम्योपैथिक आर्सेनिक एलबम-30 का बूस्टर डोज व मास्क का वितरण किया गया।
मरूधर केसरी नगर विकास समिति के सचिव रूपाराम जयपाल ने बताया कि यह दवाई व मास्क हैल्थ वेलफेयर संस्थान के डॉ. राजाराम चौधरी द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाये गये थे। समिति अध्यक्ष प्रेमप्रकाश भदरेचा ने चौधरी का आभार प्रकट किया। समिति सचिव रूपाराम जयपाल ने सभी को मास्क लगाकर ही आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर निकलने व सामाजिक दूरी बनाये रखने, लॉकडाउन में सरकारी निर्देशों के पूर्ण पालना की हिदायत दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संरक्षक व पूर्व पार्षद गोविन्द परिहार, अध्यक्ष प्रेमप्रकाश भदरेचा, सचिव रूपाराम जयपाल, डॉ. राजाराम चौधरी, उदाराम चौधरी, रमेश तातेड़, रेवतराम सुथार, पूर्व अध्यक्ष महेश बोराणा, देवेन्द्र पटेल, ज्ञानेश्वर चौधरी आदि ने विशेष योगदान किया। मरूधर केसरी नगर में वांछित रहे सभी परिवारों को घर घर जाकर ज्ञानेश्वर चौधरी व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश भदरेचा ने घर घर जाकर दवाई व मास्क का वितरण किया। मरूधर केसरी नगर में किराये पर रह रहे परिवारों व आसपास की कॉलोनियों में सभी परिवारों को आर्सेनिक एलबम 30 दवाई व मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया।