जिला कलक्टर ने 30 कोरोना वॉरियर्स को दिए प्रशस्ति पत्र

#sevabharatinews

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कलेक्टे्रट में कोविड-19 के लिए फील्ड में काम करने वाले 30 कोरोना वॉरियर्स चिकित्सकों, एएनएम, बीएलओ व अन्य कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला कलक्टर ने सम्मान करने के बाद सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व अन्य कर्मचारियों को उनकी कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों के कार्य से ही नये कैसेज ढूंढऩे से मदद मिल रही है। सभी कठिन परिस्थितियों में भी काम कर रहे, जो सराहनीय है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम एमएल नेहरा, अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय महिपाल भारद्वाज उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने किशन सिंह, पवन सिंह गहलोत, भागीरथदान, एलियाम्मा ऐसड, मदिना, डूंगरराम, पंकज कच्छवाहा, विकल्प गुप्ता, राकेश सांखला, आदर्श, रेणुका, जितेन्द्र माथुर, डॉ भूपत चौधरी, हेमाराम चौधरी, डॉ मुकेश प्रजापत, किशन सिंह गहलोत, पार्वती विश्नोई, भगवतसिंह, उषा, मंजू पंवार, ओम पंवार, ओम प्रकाश, संतोष व रोहित चौधरी को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button