प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचते पकड़ा: केस दर्ज
- क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगी हुई है। बावजूद इसके क ई लोग इसे अनैतिक तरीके से बेच रहे है। शुक्रवार रात को पुलिस ने कुछ ऐसे ही केस दर्ज किए है। इन लोगों के पास से तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए। शनिवार को महामंदिर पुलिस ने बताया कि थाने के एएसआई मीठालाल ने महामंदिर दूसरी पोल के पास लॉक डाउन के बावजूद गुटखा, तम्बाकू का भंडार कर बेच रहे व्यापारी नंदकिशोर पुत्र हरिकिशन माहेश्वरी को गिरफ्तार कर बेचने को रखे उक्त उत्पाद जब्त किए। इसी प्रकार डांगियावास थाने के एएसआई अमर सिंह ने दांतीवाड़ा गांव में साबिर मोहम्मद पुत्र अब्दुल शकूर, हैड कांस्टेबल शेषाराम ने मुन्नाराम पुत्र बाबूलाल जाट को गुटखा, बीडी सिगरेट तम्बाकू बेचे जाने के आरोप में गिरफ्तार किया। इधर जाम्बा थानाधिकारी पूनमाराम ने ननैऊ गांव में आसाराम पुत्र तुलछाराम को गिरफ्तार कर बेचने को रखा गुटखा जर्दा जब्त किया।