बिना मास्क घूम रहे 7 युवकों को पकड़ा

  • क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।

जोधपुर। शहर में लॉक डाउन पालना में कई लोग बिना मास्क लगाकर घूम रहे है। पुलिस अब इनकी धरपकड़ में लगी है। शुक्रवार रात को सात लोगों को बिना मास्क लगाकर घूमते पकड़ा और आपदा प्रबंधन में केस दर्ज किया। शनिवार को बोरानाडा थानाधिकारी सुनिल चारण ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरानाडा के सामने बिना मास्क घूम रहे सहदेव पुत्र अजमलराम बंजारा, एसआई ओमप्रकाश ने पुलिस चौकी बोरानाडा के पास बिना मास्क घूम रहे गजाराम पुत्र टीकूराम जाट को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार मंडोर थाने के हैडकांस्टेबल पप्पाराम ने बगतों का बेरा क्षेत्र में जगदीश पुत्र धर्मसिंह, थाने के हैड कांस्टेबल पदमाराम ने रामसगार चौराहा पर मनोहर प्रजापत पुत्र नाथूराम प्रजापत को गिरफ्तार किया। इधर खांडाफलसा थाने के हैड कांस्टेबल भंवरलाल ने जोगियों का बास क्षेत्र में बिना मास्क घूम रहे मनीष पंवार पुत्र रमेश पंवार, इन्द्र चौक में आकाश पुत्र हरीश तेजी और भोमराज पुत्र ओमप्रकाश वाल्मिकी को गिरफ्तार किया। रातानाडा थाने के एसआई बुद्धाराम ने भाटी चौराहे के पास बिना मास्क घूम रहे खेताराम पुत्र धन्नाराम को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button