दो साल से फरार डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार
- क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। जिले की ग्रामीण पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में तीन लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। एक अभियुक्त दो साल से फरार था। इसे शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहठ ने बताया कि 29 अप्रेल 2018 को भोजसर पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से 101 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में मांजुओं की ढाणी निवासी नारायणराम पुत्र कानाराम विश्नोई फरार चल रहा था। भोजसर थानाधिकारी डॉ. मनोहर विश्नोई ने मुखबिर की सूचना पर मय जाब्ता दो साल से फरार आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।