गरीब परिवारों व जरूरतमंदों की सहायता का क्रम जारी
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। शहर में लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों व जरूरतमंदों की सहायता का क्रम जारी है। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जोधपुर द्वारा सेंट ऑस्टिन स्कूल श्री रामनगर जोधपुर के तत्वावधान में सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबूसिंह राजपुरोहित, रेंजर लीडर मंजू राठौड़, स्काउट मास्टर अविनाश शुक्ला ने पशु पक्षियों के लिए दाना व मास्क वितरित किया। दिन-रात सुरक्षा नाके पर ड्यूटी कर रहे कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए उड़ान फाउंडेशन ने एक पहल की है। टीम के सभी युवा साथी शनिवार को शहर के उस हर एक नाके तक पहुंचे जहां पुलिस कर्मियों की ड्यूटी है। फाउंडेशन द्वारा कोरोना वॉरियर्स को सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए गए। उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि टीम के द्वारा ज़रूरतमंदो को सामग्री वितरण का कार्य लॉकडाउन के बाद से चल रहा है। साथ ही पशु पक्षियों के लिए विभिन जगहों पर खाने की व्यवस्था भी करी जा रही है। इस कार्य में निर्भीक डोयल, राजेंद्र कुमावत, जितेन, कुणाल, दुष्यंत व्यास, गगन धनाडिया, भरत परिहार, मयूर सेन, भरत लोहिया, रोहित चुगानी, हर्षवर्धन माहेश्वरी, मनीष खत्री आदि जुटे हुए है।