जिला कलक्टर ने कर्फ्यू व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
- सेवा भारती समाचार
जालोर । जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने रविवार को जसवंतपुरा तहसील के ग्राम कलापुरा व कारलू का दौरा कर कर्फ्यू व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया से आईसोलेट किये गये परिवार व व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण निगरानी समिति के कार्यों का अवलोकन भी किया और गांव में पेयजल, किराणा सामान, दवाईयों एवं खाद्य सामग्री का डोर-टू-डोर वितरण करने के निर्देश दिये। कंट्रोल रूम की व्यवस्थायें पुख्ता बनाने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने निगरानी व्यवस्था को माकूल बनाये रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और सर्वे टीम के बारे में जानकारी ली। कर्फ्यू व्यवस्थाओं का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने को कहा। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट जोन व्यवस्थाओं तथा गांव के रास्ते सीलबंदी का निरीक्षण भी किया। इस दौरान विकास अधिकारी सुनीता परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, एच.एच.ओ. जसवन्तपुरा साबिर खान सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी साथ थे।