मरीजो के लिए आटो रिक्सा की व्यवस्था की गई

  • सेवा भारती समाचार 

पाली। नगर परिषद पाली के विभिन्न क्षेत्रो में कुछ लोगो के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन की ओर से मरीजो के लिए रियायत दर पर  आटो रिक्सा की भी व्यवस्था की गई है।

  उपखंड  अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि पाली शहर के कुछ लोगो के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के जिला प्रशासन की ओर से बांगड अस्पताल में मरीजो को लाने व ले जाने के आटो रिक्सा यूनियन की ओर से चार वाहनो को अधिकृत किया गया है। जिसके तहत मो.फारूक घिया मो.8890303176,अर्जुन सिंह चारण 9214680998, रूस्तम खां मो. 9024943066 तथा प्रकाश चन्द मो.8107141080 अपने वाहन से मरीजो को न्यूनतम दरो पर बांगड अस्पताल में मरीजो को लाने व ले जाने का कार्य करेगें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button