दुकान पर दवाईया बेचने पर नोटिस जारी
- सेवा भारती समाचार
पाली। नगर परिषद पाली के विभिन्न क्षेत्रो में कुछ लोगो के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए बफर एवं कफ्र्यूग्रस्त जोन में एक दवा विक्रेता द्वारा होम डिलीवरी के बजाय अपनी दुकान पर दवाईया बेचने पर उसके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उपखंड अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि पाली शहर के कुछ लोगो के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद शहर के कई इलाको को बफर एवं कफ्र्युग्रस्त जोन घोषित किया गया है। फिर भी पुराना बस स्टेण्ड इलाके में आदर्श मेंडिकल स्टोर का मालिक ओगडराम बफर एवं कफ्र्युग्रस्त इलाके में अपनी दुकान/प्रतिष्ठान खोलकर ग्राहको को दवाईया बेच रहा था जबकि उसे बफर जोन में केवल होम डिलेवरी की ही अनुमति दी गई थी। इस पर उसे कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में अपना प्रति उत्तर उपखंड अधिकारी कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर देने के निर्देश दिये है।