वाॅटर कैम्पर सप्लायर को पास जारी करेंगे, नोडल अधिकारी बनाया
- सेवा भारती समाचार
पाली। पाली शहर के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में पानी कैम्पर सप्लाई व्यवस्था में जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट ड्रीकिंग वाॅटर कैम्पर सप्लायर को पास जारी करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने आदेश जारी कर पाली शहर के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में पीने के पानी की कैम्पल सप्लाई व्यवस्था में जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को नोडल अधिकारी बनाते हुए व्यवस्था के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट पाली पास जारी करेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों के लिए बफर जोन के पास जारी किए जाने हेतु उपखण्ड मजिस्ट्रेट के माध्यम से पास जारी किए जा सकेंगे। नोडल अधिकारी कार्मिकों की सूचना संकलित कर उपखण्ड अधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।