293 प्रवासियों के सैम्पल लिए
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राज्य सरकार की ओर से देशभर में रहने वाले प्रवासियों को स्पेशल ट्रेन के जरिये व पास जारी कर राजस्थान में लाया जा रहा है। जिला कलक्टर ने निर्देशानुसार प्रवासियों के सैम्पलिंग का कार्य भी प्रभावी रूप से किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि जो प्रवासी जोधपुर जिले के विभिन्न गांव में आ रहे हैं उनमें हॉटस्पॉट से आने वाले प्रवासियों पर प्रमुखता से ध्यान देते हुए उनकी सैंपलिंग का कार्य उपखण्ड स्तर पर प्रारम्भ कर दिया गया। सभी बीसीएमओ को इन सभी प्रवासियों में से आईएलआई लक्षणों वाले प्रवासी एवं अन्य वह प्रवासी जो हॉटस्पॉट वाले एरिया में किसी तरह का सुपर स्प्रेडर यानी किराणा दूध इत्यादि का व्यवसाय करते हो, उनको प्रमुखता से सैंपल लेने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही अन्य राज्यो से आये नागरिकों को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 28 दिन तक के लिए होम आइसोलेशन के लिए पाबंद किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि प्रवासियों में (आईएलआई) संदिग्ध लक्षणो व हॉटस्पॉट क्षेत्र में सुपर स्प्रेडर का कार्य करने वाले नागरिकों को सूचिबद्ध करते हुए सैम्पलिंग कार्यवाही की जा रही है। जोधपुर के उपखण्ड स्तर से नागरिकों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए जा रहे है। ताकि कोरोना के संक्रमण की समय पर पहचान कर उसे नियंत्रित किया जा सके। आज 293 प्रवासियों के सैम्पल लिए गए ।