लॉक डाउन उल्लंघन के एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज
- क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। शहर पुलिस ने लॉक डाउन उल्लंघन से संबंधित एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज किए है। महामंदिर थाने के हैडकांस्टेबल रमेश ने भदवासिया पुल के नीचे बस स्टेण्ड के पास गुटखा तम्बाखू बेच रहे मोहम्मद आसिफ पुत्र अब्दुल हमीद निवासी नागौरी गेट के अन्दर को गिरफ्तार कर 5 पैकेट जर्दा के जब्त किए। डांगियावास थाने के हैड कांस्टेबल भगवानदान ने बिसलपुर गांव में देवाराम पुत्र मुन्नाराम प्रजापत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बेचने को रखा गुटखा, जर्दा और पान मसाला जब्त किया। बोरानाडा थानाधिकारी सुनिल चारण ने बोरानाडा चतुर्थ फेस में स्थित महादेव किराणा स्टोर पर मालिक भंवरलाल पुत्र दानाराम प्रजापत को और पैप्सी तिराहा बोरानाडा क्षेत्र में महालक्ष्मी किराणा एण्ड पशु आहार के मालिक सुरजाराम पुत्र बिरमराम जाट, बोरानाडा थाने के हैड कांस्टेबल मोतीसिंह ने सालावास रोड पर पंकज मोबाइल पर बिना मास्क के ग्राहकों को सामान बेच रहे मदनदास पुत्र गोपालदास संत और राम निवास पुत्र कानाराम संत को गिरफ्तार किया। इसी तरह सूरसागर थाने के एसआई देवाराम ने कालूराम की बावड़ी क्षेत्र में बिना मास्क अनुज्ञापत्र के आटा पिसाई करके बेचते चक्की मालिक भवानी शंकर पुत्र गोविन्द राम को और थाने के एसआई मनोज कुमार ने मन्ना की बाड़ी सूरसागर क्षेत्र में बिना मास्क के पांच से अधिक व्यक्तियों को एक साथ पान मसाला बेचान कर रहे व्यापारी श्रवणदास पुत्र मदनदास थाने के एसआई मानाराम ने कालूराम की बावड़ी क्षेत्र में ही मदन कुमावत पुत्र भंवराराम को बिना मास्क के बिना अनुज्ञापत्र के दुकान में सामान बेचते पकड़ा। इसी प्रकार प्रतापनगर थाने के एसआई प्रहलाद सिंह ने प्रतापनगर पुलिस चौकी के सामने बिना मास्क ग्राहकों को सामान बेच रहे चेतन भाटी पुत्र मदनलाल भाटी को और कमला नेहरू नगर क्षेत्र में रूपचंद पुत्र आसूलाल खत्री को पकड़ा। इधर राजीव गांधी नगर थाने के एसआई मनोज कुमार ने नयापुरा चौखा में निर्धारित समय के उपरांत दुकान खोल कर मुंह पर मास्क नहीं लगाकर सामान बेच रहे शिवलाल पुत्र रतनलाल माली पकड़ा। बिना मास्क घूमते पकड़ा: सदर बाजार थानाधिकारी लेखराज ने सोजती गेट के पास कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में घूम रहे इमरान बेलिम पुत्र मोहम्मद आरिफ और अब्दुल अजीज पुत्र हमेमतुल्ला को गिरफ्तार किया। इसी तरह देवनगर थाने के एसआई सरजिल मलिक ने सेक्टर 5 में बिना मास्क घूम रहे ललित पुत्र नंदलाल सिंधी, थाने के हैडकांस्टेबल अनिल कुमार ने 5 सेक्टर में ही सुनिल सचदेवा पुत्र रमेश सचेदवा को पकड़ा। वहीं बोरानाडा थाने के एएसआई राजेश कुमार ने एस्सार पैट्रोल पंप गंगाणा फांटा के पास बिना मास्क घूम रहे दिनेश पुत्र हरीराम को पकड़ा। कार चोरी: बोरानाडा थाने में दी रिपोर्ट में खातियों का बास तेलाप निवासी बजरंगदास पुत्र भगवानदास वैष्णव ने पुलिस को बताया कि रिको कॉलोनी बोरानाडा में खड़ी उसकी कार को अज्ञात व्यक्ति 9 मई की रात्रि के समय चुराकर ले गया।