दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, दूसरा घायल

  • क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।

जोधपुर। शहर के निकटवर्ती करवड़ हलके में सोमवार की अपरान्ह में दो बाइकों की हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। दूसरे घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। करवड़ थाने के एसआई गणपतलाल ने बताया कि बालेसर के डेरिया गांव निवासी 22 साल का देवी सिंह पुत्र दलपत सिंह अपनी बाइक लेकर करवड़ क्षेत्र से गुजर रहा था। तब उसकी बाइक अन्य बाइक से टक रा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जनसहयोग से मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसे उपचार के लिए एमजीएच में भर्ती करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button