कांग्रेस का श्रमिकों को पेंपलेट बांटना शर्मनाक: शेखावत
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। ट्रेन में बैठे प्रवासी श्रमिकों को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम की पेंपलेट बांटने की केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीखी आलोचना की है। शेखावत ने कहा कि यह हताश, असहिष्णु, असुरक्षित और अवसरवादी कांग्रेस है। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है। शेखावत ने सोशल मीडिया पर पंजाब के बठिंडा रेलवे स्टेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही ट्रेन में बैठे प्रवासी श्रमिकों को पंजाब की गिद्दरबाहा सीट से कांग्रेस विधायक अमरिंदर राजा समेत कुछ नेता पेंपलेट बांट रहे हैं। पेंफ्लेट देते हुए ये नेता प्रवासी श्रमिकों को कह रहे हैं कि आपकी टिकट का सारा खर्चा कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ ने दिया है। पेंपलेट में सब लिखा है। आप आराम से ट्रेन में पेंपलेट को पढ़ लेना। इतना ही नहीं, ट्रेन में सवार होने से पहले अमरिंदर सिंह ने श्रमिकों को संबोधित भी किया।