कोरोना से निपटने के प्रयास में फेल हुई राज्य सरकार: भाजपा

  • जिला कलक्टर को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। भाजपा के एक प्रतिनिधि मण्डल ने कोरोना संक्रमण काल से उत्पन्न स्थिति तथा जनहित के अन्य विषयों के संदर्भ में राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा।
भाजपा के संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में राज्य सरकार पूरी तरीके से विफल रही है और मुख्यमंत्री केन्द्र एवं प्रधानमंत्री पर राजनीतिक बयानबाजी के अलावा बीमारी के नियंत्रण में व्यावहारिक तौर पर कुछ सार्थक नहीं कर रहे है। इस संदर्भ में भाजपा का एक प्रतिनिधि मण्डल भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत, सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, पूर्व राजसिको चेयरमैन मेघराज लोहिया, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता, पूर्व जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल, पूर्व पार्षद रामस्वरूप प्रजापत ने राज्यपाल के नाम जोधपुर जिला कलेक्टर के मार्फत ज्ञापन प्रस्तुत किया।ज्ञापन में बताया कि राज्य में क्वारैंटाइन सेन्टर में रहने और खाने-पीने में अव्यवस्थाओं का आलम है और सेंटर्स के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है इसकी व्यवस्थाएं सुधारी जाये। प्रदेश भर में रसद सामग्री के वितरण में भेदभाव की शिकायते आम है और किसी भी श्रेणी में न होने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों तक राशन पहुंचाने में अभी भी सुचारू व्यवस्था नहीं है। किसी भी सरकारी योजना से न जुड़े हुए आर्थिक रूप से अक्षम व्यक्ति तक राज्य सरकार रसद सामग्री पहुंचाना सुनिश्चित करें।भाजपा नेताओं ने कहा कि कोरोना के दौरान राहत कार्यो पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी से लेकर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों पर विद्वेषपूर्ण तरीके से आपराधिक मुकदमें दर्ज किये गए है। राज्य सरकार के इस तरीके की कार्यवाही को प्रोत्साहित करने पर रोक लगाए और निष्पक्ष कार्यवाही करें। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत 5 किलों गेहूं एवं 1 किलो दाल किसी भी श्रेणी से न जुड़े लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button