लूणी में होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एलबम 30 व मास्क वितरित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। हैल्थ वेलफेयर संस्थान जोधपुर के तत्वावधान में उपखण्ड व तहसील कार्यालय लूणी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लूणी में होम्योपैथिक औषिध व नि:शुल्क मास्क वितरण किये गये। हैल्थ वेलफेयर संस्थान के सचिव डॉ. राजाराम चौधरी, संस्थान के डॉ. एम.आर. दहिया एवं नर्सिंग स्टाफ टीकमसिंह राठौड़ व ज्ञानप्रकाश चौधरी ने बताया कि कार्मिकों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एलबम 30 और नि:शुल्क मास्क का उपखण्ड व तहसील कार्यालय लूणी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लूणी में वितरण किया गया। लूणी उपखण्ड अधिकारी गोपाल परिहार ने हेल्थ वेलफेयर संस्थान को दवाई एवं मास्क वितरण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।