जिला कलक्टर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

  • सेवा भारती समाचार 
पाली। जिला कलक्टर अंश दीप ने मंगलवार को रायपुर उपखण्ड क्षेत्र के पीपलिया गांव का दौरा कर वहां चल रहे मनरेगा कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही क्षेत्र मंे कोविड़ 19 के संबंध में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने पीपलिया कला गांव के नजदीक मनरेगा में चल रहे नाड़ी खुदाई कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने मस्टरोल का निरीक्षण कर श्रमिकों की उपस्थिति की जांच करते हुए मनरेगा कार्य स्थल पर मास्क, सेनेटाईजर व सामाजिक दूरी की पालना के संबंध में की गई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने मेट एवं श्रमिकों से कार्य स्थल पर छाया, पानी, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने विकास अधिकारी को क्षेत्र में स्वीकृत किए गए नरेगा कार्याे के संबंध में पूछताछ कर उनके क्षेत्र के सभी स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीपलिया कला में निजी अस्पताल का जायजा लिया एवं डाॅक्टरो से बातचीत कर मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को अस्पताल में क्वारेंटाईन किया जा सकता है। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्व में ही तैयार कर ली जाएं ताकि मरीजों को भर्ती करने के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो।जिला कलक्टर ने पीपलिया कला राजकीय विद्यालय में अधिकारियों से कोविड़ 19 के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर अब तक तैयार किए गए डेटाबेस देखा। उन्होंने कहा कि घर घर सर्वे के दौरान बाहर से आ रहे प्रवासियों की जानकारी रखने के साथ ही उनके स्वास्थ्य की जांच की जाए। अगर किसी व्यक्ति में आईएलआई के लक्षण नजर आए तो उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देकर शीघ्र ही सैम्पलिंग की व्यवस्था की जाए। बाहर से आने वाले प्रवासियों को होम क्वारेंटाईन कर उनसे बंध पत्र व प्रतिभूति पत्र भरवाएं जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होम क्वारेंटाईन किए गए लोगों पर विशेष निगरानी रखकर उनकों बाहर निकलने से रोकने के पूरे प्रयास किए जाए। अगर कोई व्यक्ति गाईडलाईन का उल्लंघन करता है तो उसकी सूचना पुलिस को देते हुए अग्रिम कार्यवाही की जाए। उन्होंने चिकित्सा, प्रशासनिक, पुलिस व अन्य कार्मिकों से कर्तव्य के दौरान किसी प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी लेते हुए किसी प्रकार समस्या हो तो सूचना देने को कहा। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर हाईपोक्लोराईड के छिडकाव व मोपिंग की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गेहूं व दाल के वितरण की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी राजेश मेवाड़ा ने कोविड़ 19 के संबंध में उपखण्ड में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। विकास अधिकारी तनुराम राठौड ने बताया कि पीपलिया कला गांव के नाड़ी खुदाई कार्य पर वर्तमान में 120 श्रमिक कार्य कर रहे है व पीपलिया कलां पंचायत क्षेत्र में 344 तथा उपखण्ड क्षेत्र में मनरेगा कार्यों पर लगभग 12 हजार 300 श्रमिक नियोजित है। इस अवसर पर तहसीलदार प्रवीण चैधरी, बीसीएमओ, आशा सहयोगिनी, एएनएम, अध्यापक सहित क्षेत्रीय अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button