नर्सिंग दिवस पर राज्यपाल की शुभकामनाएं
सेवा भारती समाचार
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने नर्सिंग दिवस पर प्रदेश के सभी नर्सिंगकर्मियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मिश्र ने कहा है कि नर्सिंगकर्मी सेवा के पर्याय होते हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में नर्सिंगकर्मियों ने सेवा का जो जज्बा दिखाया है, वह प्रशंसनीय है व सराहनीय है।
राज्यपाल ने सभी नर्सिंगकर्मियों को साधुवाद देते हुए कहा है कि वे इसी तरह से जुटे रहे तो शीघ्र ही कोरोना को हम मात दे सकेंगे।