जिला प्रभारी ने सैम्पलिंग कार्य देखा
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला प्रभारी कोविड-19 व उपनिदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने घोड़ों का चौक में सैम्पलिंग कार्य देखा। डॉ बिस्ट ने कहा कि सैम्पलिंग कार्य सही तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि आपका कार्य अच्छा है। उन्होंने सभी टीम की हौसला अफजाई की। डॉ बिस्ट का नवचौकिया में लोक कलाकार माईदास थानवी ने जोधपुर स्थापना दिवस पर जोधपुरी साफा पहना कर स्वागत किया। मौहल्लेवासियों ने घरो की छतों से तालिया बजाकर आभार जताया। इस अवसर पर डॉ अखिलेश्वर व्यास व डॉ अविनाश हर्ष का भी साफा पहनाकर स्वागत किया।