कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन की पालना जरूरी: यादव

  • डीसीपी ने किया खेतानाडी क्षेत्र का दौरा

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्रसिंह यादव ने आमजन को हिदायत दी है कि वह कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें। घरों से बेवजह बाहर नहीं निकले और जरूरी कार्यों से अगर घर से बाहर निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें। डीसीपी यादव ने यह हिदायत कंटेनमेंट जोन से मुक्त किए जाने के बाद खेतानाडी क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान क्षेत्रवासियों को दी। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन से समझाइश कर उन्हें घरों में ही सुरक्षित रहने के प्रति जागरूक करने एवं खेतानाडी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले महामंदिर थानाधिकारी सुमेरदान चारण और उनके स्टाफ की कार्यप्रणाली की सराहना की। इसी के साथ उन्होंने खेतानाडी को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए जाने की अवधि के दौरान सिकंदर खान एवं उनके मार्गदर्शन में पुलिस मित्रों द्वारा किए गए कार्यों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर थानाधिकारी चारण ने भी कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए जाने के दौरान सहयोग के लिए पुलिस मित्रों एवं क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button