राधारानी गौशाला में की गौ माता की सेवा
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। समाज सेवा को समर्पित संगठन 34 ग्रुप की ओर से चांदपोल क्षेत्र स्थित राधारानी गौशाला में गौ माता की सेवा की। संगठन के चेयरमैन अनस खान ने गौशाला की गायों के लिए 5 टन सब्जी और 4 टन तरबूज की व्यवस्था की और कई गायों को सब्जी और तरबूज का सेवन अपने हाथों से करवाया। इस सेवा कार्य में ग्रुप के जाकिर, शाह नवाज खान, परवेज खान एवं स्वयं राजपुरोहित ने भी योगदान दिया। इसके अलावा ग्रुप द्वारा कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे पुलिस जवानों और अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी पिछले 50 दिनों से जूस, छाते, सैनिटाइज की बोतलें, धूप चश्मे, हेयर कैप और मास्क का वितरण किया जा रहा है।