रोजेदारों को जलेबी व मीर्चीबड़े बांट रहा है अंसारी परिवार
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर । सूर्यनगरी में कई संगठन अलग-अलग तरह से जरूरतमंदों की सेवा में जुटा हुआ है। कोई राशन सामग्री बाँट रहा है तो कोई शाम सुबह खाने के पैकेट वितरित कर रहा है तो कई मुक पशुओं व गायों को हरा चारा खिला रहा है। वहीं रमजान के पवित्र माह में चांदणा भाखर निवासी समाजसेवी नौशाद अंसारी व भाई वसीम अंसारी मिलकर रोजेदारों को जलेबी व मिर्चीबड़े बाँट कर रोजा खुलवा रहे है।
समाज सेवी नौशाद अंसारी बताते है कि जब से सूर्यनगरी में लॉकडाउन चालू हुआ है जब से अंसारी परिवार जरूरतमंदों की सेवा में जुटा हुआ है। अंसारी ने बताया कि रोजेदारों को रोजा खोलने के लिए अपने हाथों से शाम को जलेबी व मिर्चीबड़े, पकौड़े निकालकर करीब 150 से अधिक पैकेट जरूरतमंद परिवारों को घर-घर जाकर बांट कर रोजा खुलवा रहे है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद की मदद करने से न सिर्फ उन्हें सहारा मिलता है, बल्कि मुझे भी सुकून मिलता है।