यात्रियों की मेडिकल जांच कर उन्हें गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया

#sevabharatinews

सेवा भारती समाचार 

पाली। महाराष्ट्र के वसई रोड से फालना स्टेशन तक प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन बुधवार को प्रातः फालना पहुंची। जिसमें आएं यात्रियों की मेडिकल जांच कर उन्हें गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया। महाराष्ट्र के वसई से जिले के फालना स्टेशन पर पहुंची ट्रेन में बुधवार प्रातः 909 यात्री फालना स्टेशन पर पहुंचे जिन्हे रोड़वेज की बसों द्वारा स्क्रीनिंग के बाद रवाना किया गया। फालना डीपों की 16 बसों में 613 यात्रियों को फालना के आस-पास के क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। इसी प्रकार जालोर डीपों की तीन बसों में 119 यात्री, पाली डीपों की चार बसों में 150 यात्री तथा जोधपुर डीपों की एक बस में 27 यात्री को हैल्थ स्क्रीनिंग के बाद रवाना किया गया। वसई से मंगलवार सायं चली यह रेल बुधवार को प्रातः 4ः30 बजे फालना स्टेशन पहुंची। फालना स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर सभी यात्रियों की सूची तैयार की गई एवं उनकी मेडिकल जांच करने के बाद निर्धारित रूट पर जाने वाली बसों में बैठाया गया। बुधवार रात्रि को ही फालना रेलवे स्टेशन पर जिला कलक्टर अंशदीप, डीआईजी अनिल टांक, पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी व प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, चिकित्सा अधिकारियों ने पहुंच कर सभी इंतजाम पूरे किए। फालना स्टेशन के साथ ही रोडवेज की बसों को सेनेटराईजड किया गया। ट्रेन के पहुंचने पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियांे ने निर्धारित रूट पर जाने वाली बसों में यात्रियों को व्यवस्थित तरीके से बैठाया। जिले के सभी यात्रियों को होम क्वारेंटाईन कर उन पर निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button