जोधपुर संभाग में अब तक लिए 46 हजार 483 सैम्पल

  • 1052 पॉजिटिव और 42 हजार 983 नेगेटिव मिले

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। जोधपुर संभाग में अब तक 46483 सैम्पल लिए गए जिसमें से 1052 पॉजिटिव व 42983 नेगेटिव पाए गए है। इनमें से 19 सैम्पल रिजेक्ट व 3404 सैम्पलों की जांच शेष है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. युद्धवीरसिंह राठौड़ ने बताया कि जोधपुर में 913 रोगी पॉजिटिव एवं 36322 नेगेटिव, पाली जिले में 68 रोगी पॉजिटिव व 1222 सैम्पल नेगेटिव, जालौर जिले में 15 रोगी पॉजिटिव व 945 सैम्पल नेगेटिव, सिरोही जिले में 11 रोगी पॉजिटिव व 1551 सैम्पल नेगेटिव, बाड़मेर जिले में 8 रोगी पॉजिटिव व 789 सैम्पल नेगेटिव व जैसलमेंर जिले में अब तक कुल 37 पॉजिटिव व 2154 सेम्पल नेगेटिव पाये गये है। डॉ. राठौड़ ने बताया कि संभाग में कुल 5 कोरोना जांच केन्द्र है जिसमें जोधपुर शहर में डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज, डीएमआरसी व एम्स, पाली व बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच केन्द्र कार्यरत है। पाली मेडिकल कॉलेज में पाली के साथ सिरोही जिले के संदिग्धों के लिए सैम्पल की जांच की जा रही है। पाली जिले में हाल ही में रोगियों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि व जालोर व सिरोही जिले जो कि राज्य के ग्रीन जोन की श्रेणी में आ रहे थे, में अचानक पॉजिटिव रोगी पाये जाने से उन जिलो में सभी नियंत्रण अधिकारियों को ओर अधिक सतर्कता बरतने व सर्वे दलों को ओर अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए गए है। डॉ. राठौड़ ने बताया कि पूरे संभाग में प्रत्येक शहर, कस्बा, गांव व ढाणी तक घर घर सर्वे करवाया जा चुका है। संदिग्ध क्षेत्रों में तो दो या दो से अधिक बार भी सर्वे किया जा चुका है। गुजरात राजस्थान बॉर्डर पर मेडिकल कॉलेज जोधपुर से अतिरिक्त चिकित्सकों का एक दल भिजवाया गया है, जो अग्रिम आदेश तक वही राज्य सीमा पर रहकर 24 घंटे निरंतर सेवाए देंगे। कई जांच रिपोर्टो में ग्रामीण एवं छोटे शहरी कस्बों में पॉजिटिव रोगी पाये जा रह है जो किसी अन्य राज्यों से लौट रहे है, ऐसी स्थिति में संभाग के सभी नियंत्रण अधिकारियों को और सर्तकता बरतने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button