नशीला पदार्थ सुंघाकर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। नशीला पदार्थ सुघाकर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मुकदमा झंवर पुलिस ने दर्ज किया। दो नामजद लोगों की तलाश की जा रही है। झंवर पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 11 मई की दोपहर के समय भांडू खुर्द निवासी सुमेर मेघवाल और देवाराम मेघवाल उसकी नाबालिग भांजी को शादी करने की नीयत से नशीला पदार्थ सुंघाकर उठाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। ज्वैलरी शॉप में चोरी: बिलाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: बुचेटी हाल रावर में ज्वैलरी का काम करने वाले रतनलाल पुत्र जुगराज सोनी ने पुलिस को बताया कि ग्राम रावर में स्थित उसकी ज्वैलरी शाप के दुकान के ताले तोडक़र शो केश में रखे सोने व चांदी के आइटम आदि अज्ञात चोर ले गए। चोरी गए माल का ब्यौरा नहीं दिया गया है। दूसरी तरफ रातियों की ढाणी निवासी राकेश पुत्र बद्रीराम बावरी ने भोपालगढ़ पुलिस को बताया कि 12 मई की शाम के समय अज्ञात व्यक्ति ने गांव में स्थित मंदिर में दिनदहाड़े घुसकर दानपेटी से रूपए चुरा ले गया।