मजदूरों को भरकर बिहार यूपी ले जाते पकड़ा: केस दर्ज
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से मजदूरों के ले जाने के लिये ट्रेनें शुरू करने के बावजूद एक ट्रक चालक मजदूरों को बिहार व उत्तरप्रदेश ले जाने के लिए ट्रक में बिठाया। पता लगने पर पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।बासनी थाने के हैडकांस्टेबल ईश्वर सिंह ने पशु आहार के सामने 13 मई को नागौर जिले के थावला थानान्तर्गत कोड विासी लाडू खां पुत्र हीरा खां को पकड़ा। पुलिस ने ट्रक से 30 से ज्यादा मजदूरों को नीचे उतारा। ट्रक चालक के खिलाफ महामारी आपदा क ा केस दर्ज किया गया हैै।