बाइक पर अवैध शराब ले जाते पकड़ा, एक पेटी शराब बरामद
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर की करवड़ पुलिस ने उजलिया गांव की सरहद में बाइक पर अवैध शराब ले जाते एक युवक को गिरफ्तार कर बाइक व शराब जब्त की। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम व लॉक डाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया गया। करवड़ थानाधिकारी भारत रावत ने बताया कि गुरूवार को लॉक डाउन की पालना में पुलिस की तरफ से गश्त की जा रही थी। तब उजलियां गांव से बाहर आते एक युवक पर बाइक जाते मिला। गाड़ी पर शराब का कार्टन रखा था। युवक उजलिया निवासी धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार बाइक को जब्त किया गया। एक पेटी शराब भी बरामद कर ली गई।