डिस्कॉम एमडी ने कई कार्यालयों का निरीक्षण किया

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बाड़मेर अधीक्षण अभियंता व बालोतरा सहायक अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने डिस्कॉम कर्मियों का उत्साहवद्र्धन किया।
प्रबन्ध निदेशक ने निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता बाड़मेर एमएल जाट से कोविड-19 एडवाइजरी पालना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्यालय में बिना मास्क के कोई नहीं आये व सैनटाइजर का सभी उपयोग करे व सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करावे। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी कार्य के साथ सावधानियां भी अवश्य बरते ताकि सुरक्षित व स्वस्थ रह सके व कोरोना से बचाव किया जा सके। उन्होंने सहायक अभियंता कार्यालय के स्टोर, रोकड शाखा व राजस्व शाखा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी टीम को लॉकडाउन में विद्युत आपूर्ति सही बनाये रखने के लिए धन्यवाद दिया व आगे भी तत्परता से कार्य करने को कहा। प्रबन्ध निदेशक ने बालोतरा सहायक अभियंता कार्यालय का भी निरीक्षण किया व एईएन सुरेश सेठिया से जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button