विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने में जुटे है डिस्कॉम वॉरियर्स
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के कमचारी कोरोना वॉरियर्स के रूप में कफ्र्यू व लॉकडाउन की स्थिति में 24 घंटे मुस्तैद रहकर विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने मे जुटे है। जोधपुर डिस्कॉम के सचिव (प्रशासन) मुकेश चौधरी ने बताया कि वर्तमान कफ्र्यू व लॉकडाउन की स्थिति में जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस बचाव की जंग लड़ रहा है। इसी जंग में जोधपुर डिस्कॉम कर्मी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिंघवी का मार्गदर्शन व बेहतर प्रबन्धन से सभी 10 जिलो में अधिकारी व कर्मचारी वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे है। प्रबन्ध निदेशक लॉकडाउन अवधि में पहले दिन से ही पूर्व के तरह विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने पर विशेष ध्यान दे रहे है। प्रबन्ध निदेशक का कहना है लॉकडाउन व कफ्र्यू क्षेत्रों के लोग अब घरोंं से बाहर नहीं जा पा रहे अत: बिजली आपूर्ति बिना बाधा के जारी रहे। पूरे डिस्कॉम की निरंतर उनके द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रबन्ध निदेशक अपने कार्यालय से सीधे प्रतिदिन इसी समीक्षा करते व जहा कही से कोई शिकायत मिलती है तुरन्त उसके निवारण का निर्देश देते है। प्रबन्ध निदेशक का कहना है कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। प्रबन्ध निदेशक मुख्य अभियंताओं, संभागीय मुख्य अभियंताओं व अधीक्षण अभियंताओं से सीधे जुडे रहते है। डिस्कॉम के सभ्ीा जिलो में जहां कोरोना पॉजिटिव क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा हुआ है वहां डिस्कॉम के कर्मचारी अपनी ड्यूटी कठिन परिस्थितियों में दे रहे है व वहां किसी प्रकार की शिकायत आने पर निवारण करते है। विद्युतकर्मी कोविड-19 एडवाइजरी की पूरी पालना करते हुए कार्य कर रहे है। मास्क को पहनने व सेनेटाइजर का उपयोग करते है। सोशल डिस्टेंसिंग की भी पूरी पालना करते हुए कार्य करते है। लॉकडाउन में सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युतकर्मी सदैव सर्तक व सजग रहकर कार्य कर रहे है। अधीक्षण अभियंता शहर वृत एमएस चारण ने बताया कि जोधपुर शहर में निरंतर विद्युत आपूर्ति पर पूरा फोकस है। जनप्रतिनिधि, प्रशासन व आम उपभोक्ता भी निरंतर आपूर्ति से संतुष्ट है।