बेटियां बाँट रही है रोजेदारों को खाने के पैकेट

  •  भुट्टों परिवार ने रोजेदार को बाँटे खाने के पैकेट

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। संकट की इस घड़ी में जोधपुर में इन दिनों कई स्वयंसेवी संस्थाएं अगल-अलग तरीके से जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटा हुआ है। वहीं मरहुम जमाल खान भुट्टों की बेटिया रोजेदार को इफ्तारी के लिए बाँट रही है भोजन के पैकेट।
राजी भुट्टों व शबनम भुट्टों ने बताया कि हमारे पिताजी मरहुल जमाल खान भुट्टों हर जरूरतमंद की सेवा करने में कभी कोई कमी नहीं रखते थे। उन्हीं के सपने को आगे बढ़ाते हुए हम हमारे द्वारा रमजान के पाक महीनें में जरूरतमंद रोजेदार को भोजन के पैकेट वितरण कर रहे है।
राजी भुट्टों ने बताया कि हमारे इस पुनीत कार्य में ओमसिंह चौहान, सीमरन, मोना शर्मा, अनिता, धुव्रवीर, दीपक, भारत, रघुवीर, तबसुम बानों का भोजन बनाने से लेकर, भोजन के पैकेट बनाने भी पूरा सहयोग मिल रहा है। भुट्टों ने बताया हमारी टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों सोमानी कॉलेज, चाँदणा भाखर, कबीर नगर क्षेत्र में घर-घर रोजेदारों के लिए भोजन पैकेट का वितरण कर रहे है। भुट्टों ने बताया कि रोजेदारों को रोजा खोलने के लिए अपने हाथों से शाम को भोजन पैकेट तैयार कर जरूरतमंद परिवारों को घर-घर जाकर बांट कर रोजा खुलवा रहे है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद की मदद करने से न सिर्फ मेरे पिताजी आत्मा को शान्ति मिलती है, बल्कि मुझे भी सुकून मिलता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button