अनिका नूरानी ने रखा अपना पहला रोजा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना वायरस व लॉकडाउन में माह-ए-रमजान का तीसरा अशरा शुरू हो गया है। शुक्रवार को तीसरे जुमे पर छोटे बच्चों ने भी रोजा रखा और कोरोना से मुक्ति के लिए दुआ की। हाकिमबाग निवासी हाजी रमजान खां की पोती व हाजी सिकन्दर खां व हज्जन आयशा की बेटी अनिका नूरानी ने अपना पहला रोजा रखा और कोरोना से मुक्ति के लिए दुआ की। पहला रोजा होने के कारण छोटे बच्चों ने भी शौक से इसका एहतमाम किया। घर में बच्चे बूढ़े और बुजुर्ग सभी के रोजा रखने और इबादत करने से माहौल नूरानी हो उठा।शाम में जब इफ्तार के दस्तरख्वान पर सभी एक साथ बैठ कर दुआ करते हुए अल्लाह से सबकी खुशी, चैन, तरक्की, अमन व शांति की की फरियाद की तो एक प्रकार की रूहानी खुशबू चारों तरफ फैल गई। अनिका नूरानी ने अपने पहले रोजे में उन्होंने अपने अल्लाह से ये दुआ मांगी है कि देश में अमन चैन कायम रहे और देश तरक्की की राह पर अग्रसर हो। अनिका नूरानी ने पाॅच वक्त नमाज पढ़ा। अनिका नूरानी आने वाले दिन में भी रोजा रखने का मन बनाए हुए है।