कोरोना बीमारी से जिले में तीन लोगों की मृत्यु

सेवा भारती समाचार 

पाली। जिले में शुक्रवार सांय तक कुल 113 कोरोना पाॅजिटिव केस आए है जिसमें से वर्तमान में 77 केस एक्टिव है। अब तक 33 व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना बीमारी से जिले में तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि 468 सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। सैम्पलिंग का दायरा दिनों दिन बढ़ रहा है। आज 250 सैम्पल लिए गए है व आने वाले दिनों में सैम्पल का दायरा बड़े पैमाने पर बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी बंगाल के लिए ट्रेन की अनुमति जारी हो गई है। आशा है कि 18 तारीख को पश्चिमी बंगाल के लिए ट्रेन जाएगी। उसके लिए सूचियां तैयार की जाएगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश व बिहार के लिए ट्रेन भेजने की तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि पैदल चलने वाले मजदूरों के लिए जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दे दिए गए है कि वे ऐसे लोगांे पर निगरानी रखने के साथ कहीं से भी कोई सूचना आती है तो पैदल चलने वालों को ट्रांजिस्ट कैम्प में लाया जाए। वे राज्य में कहीं जाना चाहते है तो रोडवेज की बसों से भेजने की व्यवस्था की जाएं तथा अन्य प्रांतों में जाना चाहते है तो ट्रेन व बस से उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि आज सवेरे तक लोग ट्रांजिस्ट कैम्प में थे। उनमें से कुछ लोगों को भिजवाया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बाहर जाना चाहता है तो व संबंधित एसडीएम के पास सूची में नाम जुड़वा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में सूचना दें ताकि उसकी समय पर जांच करवा ली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button