आरटीपीसीआर जांच का पंजीकरण अब ऐप से

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। एनआई सी दिल्ली द्वारा विकसित आरटीपीसीआर ऐप को पूरे देश में लागू किया गया है। इसका प्रशिक्षण व विडियो कंाफ्रेसिंग शुक्रवार को सभी जिला एनआई सी अधिकारियों के साथ की गई। एनआईसी जोधपुर के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक हनुमानसिंह गहलोत ने बताया कि वीसी में उप महानिदेशक तरूण तोसनीवाल ने निर्देश दिए कि अब सभी व्यक्तियों के सैम्पल टेस्ट का पंजीकरण इस एप के माध्यम से अॅान लाइन किया जायेगा व अॅाफ लाइन को तुरन्त बंद किया जाए। उन्होंने बताया कि इससे आईसीएमआर के पोर्टल पर त्रुटि रहित डेटा सीधा ही डाला जा सके। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की पहचान व चैन ब्रेक करने के उद्देष्य से जोधपुर में आरटीपीसीआर टेस्ट सैम्पल का एडंवास डेटा कलेक्षन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में कंटेनमेंट जोन में शिविर लगाने के साथ डोर-टू-डोर सैम्पलिंग की जा रही है। अभी अधिकतर सैम्पलिंग डेटा अॅाफ लाइन इंद्राज किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जोधपुर में अब सैम्पल साइट से सैम्पल लेने वाले नागरिक के संपूर्ण डेटा का संधारण करने में भी आसानी रहेगी। दूसरी ओर सैम्पल देने वाले लोगों में भी अपने जांच के स्टेटस जानने के बारे में असमंजस बना रहता था। जिला स्तर पर आर टी-पी सी आर जांच के संग्रह केन्द्रों की सूची को देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि संग्रह केन्द्रों, परीक्षकों को पोर्टल पर लिंक कर अधिकृत किया जाता है। इस पोर्टल पर केवल अधिकृत परीक्षक ही ऐप का उपोग कर सकते है। जिला प्रशासन व राज्य स्वास्थ्य मिशन के निदेशक अपनी ई मेल आई से संग्रह केन्द्रों व प्रयोगशालाओं और उनके परीक्षकों की प्रमाणिकता देख सकते है। जोधपुर में अब सैम्पलिंग साइट से सैम्पल लेने वाले नागरिक द्वारा मोबाइल ओटीपी से प्रमाणीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आई सी एम आर द्वारा इस ऐप के माध्यम से दुबारा जांच की सुविधा भी दी गई है व उपलब्ध रिकॅार्ड व एस आर फार्म को पी डी एफ फाइल फॅारमेट में सुरक्षित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button